गोराया (TJP) – गोराया के पत्ती मांगा मोहल्ले में 7 जुलाई को हुए झगड़े के बाद दो नौजवानों गंभीर घायल हो गए थे, जिनमें से रजत को फगवाड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जबकि जालंधर के फुटबॉल खिलाड़ी कर्णदीप मोहम्मद को जालंधर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इस बीच इलाज के दौरान एक हफ्ते बाद कर्णदीप मोहम्मद की मौत हो गई थी। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मृतक के परिजनों ने उसका संस्कार नहीं किया था गोराया मुख्य चौक पर धरना लगाकर पुलिस प्रशासन खिलाफ प्रदर्शन भी किया था क्योंकि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी। कर्ण की बड़ी बहन ने बताया कि करीब 6 दिन के बाद कर्ण का संस्कार किया गया क्योंकि गोराया पुलिस ने उन्हें वीडियो कॉल के जरिए दिखाया है कि तीसरे प्रमुख को गिरफ्तार कर लिया गया है, साथ ही एस.एस.पी. जालंधर देहाती द्वारा उन्हें उनके कार्यालय में बुलाया गया, जहां पुलिस ने न्याय दिलाने और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन भी दिया। इसके बाद कर्ण का संस्कार किया गया। परिजनों की मांग है कि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं इस हत्याकांड में मंगत सिंह मंगा व गुरप्रीत सिंह गोपी को गोराया पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था जबकि तीसरा मुख्य आरोपी वरिंदर सिंह पुत्र मंगत सिंह निवासी पत्ती मांगा गोराया पुलिस की गिरफ्त से दूर था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैइस संबंध में थाना प्रमुख गोराया हरिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस टीमों द्वारा वरिंदर सिंह की तलाशी में छापेमारी की जा रही थी जिसे गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से कत्ल दौरान इस्तेमाल किए गए हथियार भी बरामद कर लिए हैं। वरिंदर को अदालत में पेश करके 3 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। अब देखना होगा कि पुलिस अपनी पूछताछ में वरिंदर कत्ल करने के बाद कहां-कहां रहा और किस-किस ने उसे पनाह दी है, उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी।
previous post
next post