सिंगापुर एयरलाइंस (SIA) ने गुरुवार को अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि से पूरे एशिया के गंतव्यों के लिए यात्रा के लिए विशेष किराया प्रोत्साहन की घोषणा की। सिंगापुर एयरलाइंस के भारत में महाप्रबंधक सेई येन चेन ने कहा, ‘‘हम भारत से भरने वाली उड़ानों को कोविड काल से पहले के स्तर पर पहुंचाने के लिए तेजी से प्रयास कर रहे हैं ताकि इस क्षेत्र से आने वाले यात्रा की जबरदस्त मांग को पूरा किया जा सके।” कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यात्री अगर भारत के अहमदाबाद, चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि से मलेशिया, फिलिपींस, दक्षिण कोरिया, वियतनाम, थाइलैंड और दूसरे एशियाई देशों की यात्रा करना चाहते हैं और अब से लेकर 5 अगस्त 2022 तक टिकट बुक कराते हैं, तो एसआईए उन्हें आकर्षक कीमतों पर यात्रा सुविधा मुहैया करा सकता है। भारत से बढ़ती हुई यात्रा मांग को देखते हुए एयरलाइंस आने वाले महीनों में चेन्नई, हैदराबाद और कोच्चि से होने वाली उड़ानों में इजाफा करने की भी तैयारी कर रही है।