The Journalist Post
India

शराब ठेका खोलने के विरोध में महिलाओं ने किया हाईवे जाम

मंडी (TJP):- हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में रिहाइशी इलाके में शराब का ठेका खोलने को लेकर फिर महिलाओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शहर से करीब एक किलोमीटर दूर शराब का ठेका महिलाओं के विरोध के बाद आधी रात को खोल दिया। इससे गुस्साई महिलाएं मंडी-पठानकोट हाईवे पर धरने पर बैठ गईं। महिलाओं के चक्का जाम से हाईवे पर यातायात ठप हो गया। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर महिलाओं को बीच सड़क से हटाया। इस दौरान पुलिस व प्रदर्शन कर रहीं महिलाओं में हल्की धक्कामुक्की भी हो गई। करीब 30 से 40 महिलाओं ने मंडी-पठानकोट हाईवे पर इकट्ठा होकर अपना विरोध जताया। साथ ही चेताया कि यदि रिहाइशी इलाके में शराब का ठेका बंद नहीं किया गया तो हाईवे फिर से बंद करने से भी गुरेज नहीं करेंगी।
महिलाओं का कहना है कि शराब का ठेका खुलने से यहां नशेड़ियों का जमावड़ा बढे़गा। इससे महिलाओं को परेशानी झेलनी पड़ती है। अंधेरा होते ही महिलाओं का घर से निकलना मुशकिल हो जाता है। इसलिए शराब ठेका खुलने नहीं दिया जाएगा। महिलाओं ने शराब ठेके को कहीं दूसरी जगह शिफ्ट करने की मांग की है। वहीं, इस मामले में एसडीएम जोगिंद्रनगर डॉ. मेजर विशाल शर्मा का कहना कि वह राज्य आयकर विभाग से इस मामले की विस्तृत जानकारी हासिल कर आगामी कार्रवाई अमल में लाएंगे। शराब के ठेके को लेकर विरोध जता रही महिलाओं से भी बातचीत कर उनकी मांगों का हल किया जाएगा। थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल ने कहा कि पुलिस की टीम मौके पर तैनात है और हालत को काबू करने के लिए महिलाओं से बातचीत जारी है।

Related posts

 ਰੁਪਿੰਦਰ ਕੌਰ ਰੂਬੀ ਬਠਿੰਡਾ ਦਿਹਾਤੀ ਦੇ ਪਾਰਟੀ ਛੱਡਣ ਨਾਲ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਨੂੰ ਕੋਈ ਫਰਕ ਨਹੀਂ -ਰਾਜਵਿੰਦਰ ਕੌਰ

Rajnish

हिमाचल में बारिश का कहर जारी, 147 सड़कें ठप

Rajnish

दिल्ली के पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र में फैक्टरी में लगी आग, एक की मौत

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!