ब्राजील : ब्राजील में एक बड़ा विमान हादसा हुआ, जिसमें 62 लोगों की जान चली गई। इस हादसे में एक ऐसा चमत्कार भी हुआ है जिससे हर कोई हैरान है। विमान एक रेजिडेंशियल एरिया में गिरा, जिससे एक घर क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन इस घर में सभी लोग सुरक्षित हैं उनका बाल भी बांका नहीं हुआ है। यह हादसा साओ पाउलो के पास विन्हेडो में हुआ, जब ब्राजील की क्षेत्रीय एयरलाइन वोएपास लिन्हास एरियास का एटीआर-72 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान पराना राज्य के कास्केवेल से साओ पाउलो के ग्वारूलहोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए उड़ान भर रहा था। वोएपास एयरलाइन ने एक बयान में पुष्टि की कि विमान में 58 यात्री और 4 चालक दल के सदस्य सवार थे। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें विमान को आसमान से गिरते हुए देखा जा सकता है। इस वीडियो में विमान ऐसे गिरता हुआ दिख रहा है, जैसे कोई खिलौना या कटी पतंग हो। वीडियो में पेड़ों वाले इलाके में विमान के गिरते ही धुएं का गुबार उठता हुआ भी देखा जा सकता है। ब्राजील के टेलीविजन नेटवर्क ग्लोबोन्यूज ने भी दुर्घटना की फुटेज प्रसारित की, जिसमें रिहायशी इलाके में आग और विमान के हिस्से से धुआं निकलता हुआ दिखाया गया। फुटेज में विमान को तेजी से नीचे की ओर गिरते हुए दिखाया गया, जिससे विनाशकारी दुर्घटना का आभास होता है। दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम के दौरान ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया और प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त कीं। विमान हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। विशेषज्ञ यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या तकनीकी खामी, मानव त्रुटि, या मौसम की स्थिति इस हादसे का कारण बनी। ब्राजील की नागरिक उड्डयन एजेंसी भी इस मामले की जांच में शामिल है और वे जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट जारी करेंगे।