ऊना (TJP) : ऊना-संतोषगढ़ सड़क मार्ग बरसाती पानी के निकासी के कार्य के कारण इन दिनों वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। वहीं, वैकल्पिक मार्ग ने बरसात में तालाब का रूप धारण कर रखा है। जगह-जगह वैकल्पिक मार्ग खस्ताहाल हो गया है, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिस कारण चालक और यात्री परेशान हैं। ऊना शहर की महत्वाकांक्षी जल निकासी योजना के तहत उपायुक्त कार्यालय के समीप नाला बनाया जा रहा है। इसका निर्माण लगभग पूरा हो चुका है, लेकिन सड़क मार्ग आधिकारिक रूप से नहीं खुला है। दोनों तरफ बेरिकेड अभी भी लगे हुए हैं। हालांकि कुछ वाहन यहां अपने जोखिम पर गुजर रहे हैं। इस सड़क मार्ग में निर्माण कार्य के चलते वाहनों की आवाजाही को परिवर्तित किया गया है। वाहन चालक रामपुर से होते हुए जलशक्ति विभाग के विश्राम गृह के पास पहुंच रहे हैं। इस ग्रामीण रास्ते से होते हुए वाहन चालक पहुंच तो रहे हैं, लेकिन सड़क मार्ग की हालत बरसात में बेहद खराब हो गई है। दोपहिया वाहन चालकों के लिए यहां से गुजरना मुश्किल हो रहा है। चालकों को पानी के बीच गड्ढों का अनुमान नहीं हो पा रहा है और वाहन अनियंत्रित हो रहे हैं। स्थानीय निवासी अरुण, कमलजीत, योगेश, बिंदू और अन्य ने बताया कि वैकल्पिक मार्ग से जाना मुश्किल हो रहा है। सड़क पर गड्ढों की भरमार है। बरसात में अब बारिश के कारण सड़क तालाब में तब्दील हो गई है। बताया कि तेल टैंकर समेत बड़े वाहन वैकल्पिक सड़क मार्ग से गुजरने के कारण सड़क की हालत अधिक खराब हुई है। सड़क की मरम्मत करना बेहद जरूरी हो गया है। उधर, इस संबंध में लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजेश गर्ग ने बताया कि ऊना-संतोषगढ़ मार्ग से वाहन गुजर रहे हैं। वैकल्पिक मार्ग में 40 से 50 मीटर पैच का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। यही वजह है कि यहां विभाग कोई काम नहीं कर पाता है। ऊना-संतोषगढ़ मार्ग में उखाड़े गए भाग में बरसात के बाद टारिंग की जाएगी।
previous post