The Journalist Post पूर्व सीएम परकाश सिंह बादल का वीरवार को गांव बादल में उनके पसंदीदा बगीचे वाली जगह में संस्कार किया गया। सुखबीर बादल ने उन्हें मुखाग्नि दी। मनप्रीत बादल, विक्रम मजीठिया सहित कई सगे संबंधी यहां माैजूद रहे। सुबह घर में पार्थिव देह को अंतिम दर्शनों के लिए रखा गया था। यहां भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम भगवंत मान, गवर्नर बीएल पुरोहित, जेएंडके के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला, शरद पवार भी पहुंचे। 95 साल के प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार रात करीब पौने 8 बजे मोहाली के अस्पताल में निधन हुआ था। उन्हें सांस की तकलीफ के बाद यहां भर्ती कराया गया था। वे पंजाब के 5 बार CM रहे। वहीं लंबी विधानसभा सीट से लगातार 10 बार उन्होंने चुनाव में जीत हासिल की।
यह मंत्री शोक जताने पहुंचे
हरियाणा के आईएनएलडी नेता अभय चौटाला, केंद्रीय मंत्री सोमनाथ, पूर्व सेहतमंत्री सुरजीत जियाणी, कांग्रेसी नेता व पूर्व डिप्टी सीएम ओम प्रकाश सोनी भी बादल परिवार से दुख सांझा करने के लिए पहुंचे हैं। श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी प्रधान एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी, भाजपा नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने प्रकाश सिंह बादल के पार्थिव शरीर को नमन किया। वहीं NCP प्रमुख शरद पवार ने भी पहुंच सुखबीर बादल के साथ दुख जाहिर किया। अंतिम संस्कार के मौके भी बड़े सियासी नेताओं के पहुंचने की संभावना को देखते हुए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं।
मोदी एक दिन पहले चंडीगढ़ में दे गए थे श्रद्धांजली
परकाश सिंह बादल की पार्थिव देह को बुधवार को अंतिम दर्शन के लिए चंडीगढ़ के सेक्टर 28 स्थित अकाली दल के ऑफिस में रखा गया। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अंतिम दर्शन व श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुखबीर बादल से कहा कि उनके पिता को श्रद्धांजलि देना उनका फर्ज था। पीएम मोदी के अलावा यहां हरियाणा के CM मनोहर लाल खट्टर, विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता, पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला, पूर्व CM राजिंदर कौर भट्टल, सुनील जाखड़, सांसद परनीत कौर समेत कई सियासी दिग्गज पहुंचे