नई दिल्ली : भारत के लिए पेरिस ओलंपिक-2024 के बीते 9 दिन मिले जुले रहे। निशानेबाजी में देश को तीन मेडल मिल चुके हैं जिसमें से दो मनु भाकर ने दिलाए हैं। लेकिन कुछ दावेदार मेडल की रेस से बाहर हो गए जिसमें सबसे बड़ा नाम दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु का है। सिंधु से इस बार भी पदक की उम्मीद थी लेकिन वह मेडल की हैट्रिक नहीं लगा सकीं। सात्विकसाईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने भी मेडल की आस को तोड़ दिया। वहीं, बॉक्सिंग में लवलीना का भी हार के साथ अभियान खत्म हुआ। आज खेलों के महाकुंभ का 10वां दिन है। लक्ष्य सेन बैडमिंटन मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच में विक्टर एक्सेलसन से हार गए थे, लेकिन आज उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है। लक्ष्य का सामना मलेशिया के जी जिया ली से होगा। लक्ष्य के पास आज इतिहास रचने का भी मौका है। अगर वह मेडल जीत जाते हैं, तो वह बैडमिंटन पुरुष में ओलंपिक में भारत के लिए मेडल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।
previous post