The Journalist Post
Jalandhar

जोहल अस्पताल में देर रात हुआ भारी हंगामा, घर के सदस्य से बिना पूछे गर्भवती का किया ऑपरेशन, हुई महिला की मौत

जालंधर (रजनीश शर्मा ):- जालंधर के रामामंडी इलाके में पड़ते जोहल अस्पताल में बुधवार देर रात भारी हंगामा हुआ। हंगामे का कारण पति से बिना पूछे किए पत्नी के दो ऑपरेशन के बाद उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह एक प्रवासी मजदूर ने अपनी गर्भवती पत्नी को जोहल अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां महिला के पति से पूछे 2 ऑपरेशनों किए गए। ऑपरेशन के दौरान उनकी पत्नी ने एक बच्चे को जन्म दिया था पर अस्पताल के स्टाफ ने द्वारा बच्चे को परिवार से दूर रखा गया।पति ने बताया कि जब वह बच्चे की जानकारी लेने लगा तो कुछ ही देर में डॉक्टरों ने उसकी पत्नी का दूसरा ऑपरेशन भी कर दिया। इस दौरान कुछ घंटों के बाद जब वह उसे कमरे में मिलने गया तो उसकी पत्नी को बड़ी-बड़ी मशीनों पर रखा गया था और बच्चे के बारे में उसे नहीं बताया जा रहा था। अगले दिन उसे डॉक्टरों ने कहा कि अगर तुम अपनी पत्नी का शव ले जाना चाहते हो तो 1 लाख 28 हजार रुपए जमा करवा दो। जिसे लेकर पति द्वारा जालंधर वेस्ट हलके के विधायक शीतल अंगुराल से बात की गई। शीतल अंगुरल का कहना है कि जब उन्होंने डॉ. जोहल को गरीबों की मदद के लिए बुलाया तो डॉ. जोहल ने बदतमीजी से बात की, जिसके बाद शीतल अंगुरल ने समर्थकों के साथ अस्पताल के बाहर अस्पताल के खिलाफ धरना देना शुरू कर दिया। मौके पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया। मौके पर पहुंचे डी.सी.पी।. जगमोहन ने बताया कि वह मामले की जांच कर रहे हैं। बयान के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

Breaking News: पुलिस के हाथ लगा अमृतपाल का ड्राइवर

Rajnish

सर्राफा बाजार में विवाद झुलझाने गए व्यक्ति को लगा दी आग, एडमिट करवाया

Rajnish

Jalandhar: हाई अलर्ट के बीच जालंधर में बड़ी वारदात, बुजुर्ग दंपती को बंधक बना लाखों की लूट

Rajnish

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

error: Content is protected !!