पुंछ (TJP) : जम्मू कश्मीर में भारी बारिश के चलते अब लोगों को परेशानी का सामना करन पड़ रहा है। जिले की मेंढर तहसील में दो दिनों की बारिश ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों का जीना दूभर कर दिया है। कई छोटे पुल बह गये हैं और लोगों का संपर्क टूट गया है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार मेंढर के बनोला, सलवाह व अन्य कई ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों का काफी नुकसान हुआ है। फुट ब्रिज बह चुके हैं और छात्रों को इससे सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है।
इस संदर्भ में मेंढर के एसडीएम जहांगीर खाने ने कहा कि बारिशों को लेकर अल्र्ट जारी किया हुआ है। नुकसान वाली जगहों का दौरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हैल्पलाइन नंबर जारी किये गये हैं। उन्होंने लोगों से नदियों और नालों से दूर रहने को भी कहा है।
previous post