जालंधर (रजनीश शर्मा ) -: मॉडल टाऊन में श्मशानघाट के साथ बने कूड़े के डंप को लेकर क्षेत्र के निवासियों ने आज मीटिंग की है। इस दौरान सभी क्षेत्र निवासियों ने यह फैसला किया है कि यहां पर कचरा फैंकने नहीं दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र निवासियों द्वारा इस डंप को बंद करने के लिए पहले ही प्रशासन को पत्र लिखा गया था। आज लोगों ने सफाई कर्मचारी यूनियन के चंदन ग्रेवाल से बैठक की है। इस मामले को लेकर यह भी जानकारी मिली है कि नगर निगम इस समस्या को हल करने के लिए कम से कम 45 दिन का समय मांगा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन ने इस समस्या पर कोई कार्रवाई न करके शान्तिपूर्ण धरना के लिए मजबूर किया है। इस डंप को जल्द से जल्द बंद किया जाए क्योंकि यह कई भयानक बीमारियों को फैलाने का कारण बन रहा है, ऐसे में तो कई लोगों की तो जान भी चली गई है। आपको बता दें कूड़े के डंप के पास गुरुद्वारा, मंदिर, मदर टेरेसा होम व श्मशानघाट है। कूड़े के ढेर के कारण श्मशानघाट की तरफ खुलने वाला एक गेट तो कई सालों से बंद है।
previous post
next post