जालंधर (रजनीश शर्मा ):- अर्बन स्टेट फेस-2 में पंजाब वक्फ बोर्ड की जमीन पर कूड़ा डंप बनाने का मामला दिन-ब-दिन तूल पकड़ता जा रहा है। अर्बन एस्टेट फेस 2 मोहल्ला निवासी आज विधायक परगट सिंह से मिले और डंप को हटाने की मांग की। आवासीय कॉलोनी में डंप के निर्माण से लोगों का जीवन भी दूभर हो गया है। मौके पर विधायक परगट सिंह ने कमिश्नर से फोन पर संपर्क किया, तो कमिश्नर ने अवगत कराया कि यहां पर कोई डंप नहीं है। परगट सिंह ने आश्वासन दिया कि अर्बन स्टेट फेस-2 की जमीन पर किसी भी डंप को स्थापित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर जरूरत पड़ी, तो वे लोगों के साथ धरने पर भी बैठेंगे। इसके बाद सभी लोग पु्डा में अधिकारियों से मिले, और ज्ञापन दिया। वहीं पंजाब वक्फ बोर्ड ने नगर निगम को चेतावनी दी है कि कूड़ा फेंकने का सिलसिला बंद नहीं किया तो पंजाब वक्फ बोर्ड निगम के खिलाफ सख्त एक्शन लेगा।