नई दिल्ली : भारत के लिए पेरिस ओलंपिक-2024 का सातवां दिन काफी अहम रहने वाला है। अब तक भारत ने कुल 3 मेडल जीते है। निशानेबाजी स्वप्निल कुसाले ने देश को छठे दिन ब्रॉन्ज मेडल दिलाया। उनसे पहले मेडल शूटिंग में स्टार मनु भाकर, सरबजोत सिंह ने भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं। वहीं, 2 अगस्त यानी शुक्रवार को भारत को दो और मेडल मिलने की उम्मीद है।मनु भाकर शूटिंग के 25 मीटर पिस्टल इवेंट में दोपहर 12:30 बजे से हिस्सा लेंगी। इस इवेंट में उनके साथ ईशा सिंह भी भाग लेने वाली हैं। मनु की नजर मेडल की हैट्रिक करने पर होगी। भारतीय शटलर लक्ष्य सेन ने अभी तक पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार परफॉर्म किया है। अब वह क्वार्टर फाइनल मैच में ताइवान के शटलर चाउ टिएन चेन से भिड़ेंगे और उन्हें हराकर वह सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेंगे।